अभी बाकी है
अभी बाकी है
1 min
486
बहुत कुछ सीखा है जिंदगी से अब तक
बहुत कुछ सीखना अभी बाकी है।
समझते हैं सामने वाले हर शख्स को बखूबी
बस खुद को समझना अभी बाकी है।
मौजूदगी ही काफी है अपनों की मुस्कुराहट के लिए
पर खुदकी खुशियां ढूँढ़ना अभी बाकी है।
चल दिया है उस रास्ते पर आगे
बस वहाँ का मुकाम पाना अभी बाकी है।
अपनों का साथ भी है और अपने साथ भी हैं
कुछ दूर हैं अभी, उस बजह को पाना अभी बाकी है।
कभी-कभी गलतियाँ हो जातीं है हमसे अनजाने
उन्हें ना दोहराने का यत्न करना अभी बाकी है।
बिखरी सी हैं स्वेक्षाएँ मेरीं
उनको साथ लेके चलना अभी बाकी है।
