STORYMIRROR

gyayak jain

Others

3  

gyayak jain

Others

अभी बाकी है

अभी बाकी है

1 min
486

बहुत कुछ सीखा है जिंदगी से अब तक

बहुत कुछ सीखना अभी बाकी है।


समझते हैं सामने वाले हर शख्स को बखूबी

बस खुद को समझना अभी बाकी है।


मौजूदगी ही काफी है अपनों की मुस्कुराहट के लिए

पर खुदकी खुशियां ढूँढ़ना अभी बाकी है।


चल दिया है उस रास्ते पर आगे

बस वहाँ का मुकाम पाना अभी बाकी है।


अपनों का साथ भी है और अपने साथ भी हैं

कुछ दूर हैं अभी, उस बजह को पाना अभी बाकी है।


कभी-कभी गलतियाँ हो जातीं है हमसे अनजाने

उन्हें ना दोहराने का यत्न करना अभी बाकी है।


बिखरी सी हैं स्वेक्षाएँ मेरीं

उनको साथ लेके चलना अभी बाकी है।


Rate this content
Log in