STORYMIRROR

gyayak jain

Others

2  

gyayak jain

Others

पेड़ से जुड़ी यादें

पेड़ से जुड़ी यादें

1 min
493

इक पेड़ की आड़ में खेलते बच्चे दिखते हैं,

वहाँ थकान भरी आह को सुकून भरी छाँव मिलती थी,

शाम को वहीं दद्दू के साथ पंचायत भी जुड़ती थी,

बस फिर एक दिन भावनाओं से जुदा किया गया,

विकास के नाम पर बरगद के साथ यादें भी छीन लीं गयीं।



Rate this content
Log in