✍ अब क्या कहे वजह बेवजह मुस्कुराने की हमारी आदत है..!!
✍ अब क्या कहे वजह बेवजह मुस्कुराने की हमारी आदत है..!!
1 min
43.5K
✍ अब क्या कहे वजह बेवजह मुस्कुराने की हमारी आदत है ज़िन्दगी से हर लम्हा कुछ न कुछ सिखने की आदत सी हो गई है और हर रोज़ दिल के कोरे कागज़ पर अच्छे बुरे लम्हों को मुस्कराहट की कलम से लिखने की एक आदत सी हो गई है बस हमारी यही दुआ है की आप सब इसी तरह हमेशा मुस्कुराते रहे खुश रहे और खुशियाँ बांटते रहे और साथ साथ हमें भी आप सब का प्यार मिलता रहे..!! @ तेजेश्वर पान्डेय ... ( तेजकुश ) ...!!
