STORYMIRROR

अमोल धों सुर्यवंशी

Others

3  

अमोल धों सुर्यवंशी

Others

ये तो है ही... .

ये तो है ही... .

1 min
242

ये तो है ही...

हमें बदलना नहीं है ..

पर दूसरों से उम्मीद ज्यादा रखते है .. 

जभी किसी की इज्जत यहाँ लुटती है

तभी सब साला भाई बन जाते हैं

बस उस एक दिन के लिए

सोशल मीडिया बनावट हमदर्दी के, 

बिकाऊ सितारे चमकते हैं

उसी दिन मोमबत्ती ले के बुझ भी जाते हैं

ये तो है ही...

अच्छाई का ढोंग करते है जनाब, 

नहीं तो यहाँ  कोई पीडित नाही होता 

ये तो है ही...

उस परिवार की दुनिया लूट जाती है

हर बाप के लिए बेटी बोझ बन जाती है .. 

ये कानून बना दो  ओ कानून  बना दो.. 

सब छोडो  खुद मत बदलो.. 




Rate this content
Log in