STORYMIRROR

Anand Jain

Others

3  

Anand Jain

Others

याद पुरानी

याद पुरानी

1 min
239

हर पल जाने क्यूं ये उदासी छा रही

मुझे फिर वही कहानी याद आ रही,


तुम से मिलने का कर रहा हूं इंतजार 

क्योंकि फिर पहली मुलाक़ात याद आ रही,


मोबाइल में हंसती मुस्कुराती हुई पुरानी तस्वीरें 

अब इन से गुज़रे दिनों की महक आ रही,


ये लोगों के वादे साथ रहने की कसमें

आनंद अब पुरानी बातें याद आ रही।


Rate this content
Log in