व्यक्तिगत
व्यक्तिगत
1 min
136
साम्राज्यवाद कुछ का स्वभाव है।
जब हम सही मायने में अपने आप को
और दूसरों को हम जानते हैं ।
तो हम जानते हैं हर पल कितना कीमती है।
जीवन में जो कुछ भी मायने रखता है
वह है कि हर पल को सही मायने में
खुशहाल और संतुष्ट रहना।
हमें दूसरों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ।
दूसरों के मदद बिना व्यक्तिगत रूप से
हम कुछ भी नहीं कर सकते ।।
