STORYMIRROR

Manoj Gupta

Children Stories Inspirational

4  

Manoj Gupta

Children Stories Inspirational

वृक्षारोपण

वृक्षारोपण

1 min
275

मोहन सोहन दोनों भाई

रोज करते बगिया की सैर

दोनों की नहीं होती थी

कभी कहीं किसी से बैर

एक दिन दोनों भाइयों ने सोचा

चलो चेहरा देखें स्कूल का

चलते हुए दोनों को रास्ते में

मिल गया पौधा गुलाब के फूल का

मोहन ने सोहन से बोला

पौधा फेंको छोड़ो दुनियादारी

हम दोनों इस स्कूल में चलकर

करेंगे खूब मजे सारी

तब सोहन ने मोहन से बोला

यह पौधा हम लगाएंगे

प्रतिदिन इस में पानी डालकर

इस पौधे को बढ़ाएंगे

वृक्षारोपण करके हम

धरती में हरियाली लाएंगे

धरती में हरियाली लाकर

प्रकृति को खुशहाल बनाएंगे।


Rate this content
Log in