STORYMIRROR

Pritika Rawal

Others

4  

Pritika Rawal

Others

वो सपना हालिकत सा दिखा मुझे

वो सपना हालिकत सा दिखा मुझे

1 min
240

उसकी आँखों में प्यार भरा सागर दिखा मुझे !!

उसके चेहरे पर वो मासूमियत का पर्दा दिखा मुझे !!

सारे कायनात से हटकर है वो, कुदरत का करिश्मा उसमे दिखा मुझे !!

भगवान ने मन्नत को पूरा किया मेरी,

इस तरह का चमत्कार दिखा मुझे !!

आई जब वो मेरे हाथ में, बिना शब्द की रह गई मैं,

ये एहसास मुझमें दिखा मुझे !!

जब लोग कहते हैं बेटी नसीब वालो को मिलती है,

तब तब मेरा सर ऊंचा उठा हुआ दिखा मुझे !!

खुश रहे वो सदा, सारी जन्नत उसके कदमो में हो,

ये नजारा हकीकत में चाहू मैं, जो रोज़ एक सपना दिखा मुझे !!


Rate this content
Log in