STORYMIRROR

उसने प्रेम किया

उसने प्रेम किया

1 min
28.3K


उसने प्रेम किया

आलता घोल कर

पैरों में रचाया

हवन के लिए वेदी सजाई

आटे से चौक पूरा

और नवग्रह बनाऐ

 

रोली, चावल और थोड़ा सा कपूर रखा

पालथी मारकर बैठी

सिर पर जरा-सा आगे किया पल्लू

हथेली पर गंगाजल लेकर किया आचमन

"आवाहनम् न जानामि" कहते हुऐ

किया देवताओं का आव्हान

 

प्रेम हवन में ख़ुद को करती रही स्वाहा

"पूजाम् चैव न जानामि" कहते हुऐ

उसने प्रेम किया

पूजा की तरह


Rate this content
Log in