STORYMIRROR

उर्जावान

उर्जावान

1 min
14.3K


 

भरपूर आनंद

जीवन का लेने को तत्पर

त्याग कर

सारी कुंठाओं को

तैयार

पतंग के सामान ऊँची उड़ान भरने को

आजकल की युवा पीढ़ी

दंभ भरती हैं

कुछ कर गुज़र जाने को

वृष्टि के बाद के इन्द्रधनुष के रंगों से

अपने सतरंगी  सपने बीनते हुए

उन्हें साकार करने का बीड़ा उठाते हुए,

नयी युवा पीड़ी

माना की कुछ हद तक

हठधर्मी, अख्खड़, गर्ममिजाज़ है

पर उर्जावान और बुद्दिमान भी

हौसला है

सातवें आसमान तक छलांग लगाने का

देश और देशवासियों के लिए कुछ कर जाने का

कूदने को तैयार

इस जीवन रुपी कुरुक्षेत्र के समर में

अटल विशास और आत्मविशवास के साथ

एक नए उद्देश्य के लिए, नयी लगन के साथ 

नयी सोच की उर्जा लिए,

यह उर्जावान

देश के हैं भावी कर्णधार. कर्णधार

 

 

 


Rate this content
Log in