STORYMIRROR

Anshul Jain

Others

5.0  

Anshul Jain

Others

उग रहे हैं आत्मा में वन कटीले

उग रहे हैं आत्मा में वन कटीले

1 min
13.6K


उग रहे हैं आत्मा में वन कटीले
अब कहीं महका हुआ चन्दन नहीं है

कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकडी है हाथ में, कंगन नहीं है

है बहुत भयभीत कलिया मालियों से
डर के पथ में फूल कैसे पग उठाऐ
हर तरफ़ अधिकार चीलों का उजागर
किस तरह कोयल सुरीला गीत गाऐ
ले नहीं पाती हवाऐं , साँस सुख की
बाग में पतझड़ तो है सावन नहीं है
कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकडी है हाथ में , कंगन नहीं है

आत्मा, विश्वास की मरने लगी अब
पास के रिश्ते भी पत्थर मारते है
एक आँसू को तरस जाते हैं दरिया
जब कभी ताने समन्दर मारते है

दुख मेरा यह है, मुझे सच बोलना है
हाथ मे लेकिन कोई दर्पन नहीं  है
कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकड़ी है हाथ में , कंगन नहीं है 

 

 


Rate this content
Log in