STORYMIRROR

Rinki Raut

Others

4  

Rinki Raut

Others

तू जान ले अब

तू जान ले अब

1 min
332

तेरे आवाज़ की कोई कदर नहीं 

तेरे बात की कोई औकात नहीं 

यही सच,यही सच ,यही सच है 

तू जान ले अब 

तेरे अकेले बोलने का कोई 

मतलब नहीं, मतलब नहीं

तू जान ले अब 


वो सब जानते है 

तेरी रग -रग से वाक़िफ़ है वो 

तेरे अंदर है क्या धर्म,जात

औरत -मर्द 

के नफरत को अच्छे से

पहचानते है 

इसलिए वो खेलते है 

अपने भाषण से छलते है 

तू जान ले अब 


तू सोचता नहीं 

देश के बजे बारह क्यों है 

तेरा पेट भरा है, बैंक में

कुछ पैसा पड़ा है 

इसलिए तू सोचता नहीं है 

उनकी बातें और काम को

तोलता नहीं है 

तू इंसान नहीं, बस एक वोट है 

तू जान ले अब 


तेरे अकेला होना मतलब नहीं 

तू एक से ग्यारह हो जा 

तू इंसान नहीं, बस एक वोट है 

तू जान ले अब


Rate this content
Log in