तू भारत माँ की चिंता कर
तू भारत माँ की चिंता कर
1 min
254
तू भारत माँ की चिंता कर
'आदरणीय' नेता मेरे
मेरी 'चिंता' त्यागो तुम
भाग्य विधाता बन बैठे हो
अपने भाग सुधारो तुम
मैं तो निपट दरिद्र ही जनमा
मेरे लिए न सोचा कर
तेरी गाड़ी तेरे बंगले
तेरे 'स्टेटस' की चिंता कर
मैं भले भूख से मर जाऊँ
पर तेरा नाम नहीं लूँगा
मुझको तो मरना ही है
तू अपने 'पेट' की चिंता कर
विश्वास दिलाता हूँ तुझको
मैं अपना वोट तुझे दूँगा
जिन्दा रखना है 'लोकतंत्र'
तू लोक-लाज की चिंता कर
मत बहा कीमती आँसू यूँ
मैं पेशेवर भिखमंगा हूँ
आदत है नंगे सोने की
तू अपने 'लिबास' की चिंता कर
मेरी माँ-बहनें रह लेंगी
लीर-चीर चिथड़ों में भी
नंगों की इज्ज़त भी क्या
तू भारत माँ की चिंता कर
