STORYMIRROR

तन्हा दिल

तन्हा दिल

1 min
15K


दिल ढूंढता है फिर वही

जो छोड़ आए थे तुम कभी


सदियों पहले

मुद्दतें गुज़री

ज़ेहन में बसी

पल पल चुभी

याद थी तेरी

कड़वी ही सही


दिल ढूंढता है फिर वही

जो छोड़ आए थे तुम कभी


इनकार इक़रार

प्यार तक़रार

कही अनकही

सुनी अनसुनी

कहानी थी हमारी

अधूरी ही सही


दिल ढूंढता है फिर वही

जो छोड़ आए थे तुम कभी



Rate this content
Log in