तितली रानी
तितली रानी

1 min

254
तितली रानी, तितली रानी
कितनी संतोषी, कितनी सयानी
रंग बिरंगे पंखों वाली
सबके मन को हरने वाली
लाल, पीले , नीले, गुलाबी
फूल फूल पर जाती हो l
गुनगुन- गुनगुन गाती हो l
परी लोक से आई हो
सबके मन को खुश कर देती हो
चंचल मन की वासी हो
कभी इधर कभी उधर इठलाती हो l
एक फूल से दूसरे फूल
प्यार का पैगाम पहुंचाती हो l
निस्वार्थ भाव से
दूर गगन में उड़ जाति हो l