था एक जमाना...कभी सोचते हैं...
था एक जमाना...कभी सोचते हैं...
1 min
101
था एक जमाना हमारा भी , कभी सोचते हैं,
जी लिया करते थे अपनों के लिए॥
सुन लिया करते थे अपनों की बातें,
कभी नजर अंदाज कर देते थे कई बाते॥
क्योंकि रिश्ते भी हमारे थे, निभाना जो था,
क्या पता आज रिश्ते निभाते निभाते कहाँ पहुँच गये हम॥
था एक जमाना हमारा भी , कभी सोचते हैं,
जी लिया करते थे अपनों के लिए॥
