STORYMIRROR

स्वयं से बातचीत

स्वयं से बातचीत

1 min
3.1K


उन लम्हों की कलाकारी का क्या कहना

चुस्कियों में पीते रहे जिन्हे

सिसकियों में जीते रहे जिन्हे

बन गये वो हमारे अस्तित्व का गहना

चन्द बातें क्या हुई

उन लम्हों से मुलाकात क्या हुई


ज़िन्दगी के कहकशां में

हमे अपने सितारे का

ठिकाना मिल गया

हमने लम्हों से बातचीत का

चलन जो बदला

हमे खुद में जमाना

मिल गया


Rate this content
Log in