STORYMIRROR

Rajat Tripathi

Others

3  

Rajat Tripathi

Others

सुकून

सुकून

1 min
186


मेरे गाँव की वह सड़कें जहाँ

आराम से जी भर पाता हूं मैं

अब शहर के चौड़े रोड पर

गाड़ी भी नही रख पाता हूं मैं

गाँव के मिट्टी के मैदान में जहाँ

हज़ारो की भीड़ में भी हर उत्सव मानता हूं मैं

शहर में उत्सव के लिए रकम चुकाना पड़ता है

तब गाँव के हर मैदान में सुकून बड़ा पाता हूं मैं        

गाँव की उन गलियारों में जहाँ

मोटरसाइकल खूब घुमाता था मैं

पर आज शहर के रोड पर ,

साइकल भी नही निकाल पाता हूं मैं


गाँव के हर बगिया में जहाँ

स्वास शुद्ध पाता हूँ मैं

अब शहर के उन बंगलो में जहाँ

पौधों को गमलों में पाता हूं मैं

 

गाँव की चैन-सुकून में जहाँ

नींद भी गहरी पाता हूं मैं

अब शहर शोर-गुल्लों में जहाँ

सो भी नही पाता हूं मैं

 

मेरे गाँव की वह सड़कें जहाँ

आराम से जी भर पाता हूं मैं ।


Rate this content
Log in