STORYMIRROR

anuradha nazeer

Others

1  

anuradha nazeer

Others

सृष्टि

सृष्टि

1 min
346

भगवान का सृष्टि में देर है लेकिन अंधेर बिल्कुल नहीं है।

 देर मैंने की लगाई पहचानने में।

 वर तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब नहीं है ।

जैसे-जैसे मैं सर को झुकाता चला गया ।

वैसे-वैसे तू मुझे उठाता चला गया।


Rate this content
Log in