STORYMIRROR

Ekta Sarda

Others

4  

Ekta Sarda

Others

सफेद बाल

सफेद बाल

1 min
27.6K


सफेद बाल
   *********


आज जब 
ख़ुद को देखा आईने में
तो सकपका सी गई
आँखें चौंधिया गई
दिल का धड़कना जैसे 
थम सा गया
एकटक..पल पल बस
ख़ुद को ही निहार रही थी
ख़ुद पर विश्वास भी
कहाँ हो रहा था
पर ज़िंदगी की इस कड़वी सच्चाई को
मुझे ज़बरदस्ती के
एक घूँट की तरह
पीना ही था
बेबस थी 
बस देखे ही जा रही थी
रुआँसी सी होकर
लाचार सी
अपने सिर पर उगे
मात्र उस एक ...
सफेद बाल को


Rate this content
Log in