महान हिन्दी
महान हिन्दी
1 min
27.1K
महान हिन्दी
*********
महान हिन्दी
का करे गुणगान
जहाँ मे सारे
पर हमने खो दी
इसकी पहचान
शर्म के मारे
न समझ के हम
इसका मोल
हीन होते जाते है
झाङ के इंग्लिश
अपनी परम्परा से
विहिन होते जाते है
शान से विदेशी भाषा का
ज्ञान झाङने की सोचते है
अपनी मातृभाषा को
हम खुद ही तो नोंचते है
करो पहचान
ए मूर्ख भारतीय
और बढाओ
इसकी शान
आओ हम सब मिलकर देते है
विश्व मे हिन्दी को विशिष्ट पहचान
