सिखा दो
सिखा दो
1 min
339
इस दुनिया में कोई मुझे
रहना सिखा दो
एक गगन है यहाँ
उसे सम्भलना सिखा दो
एक बूंद चल रही
दूर हो रही
उसे फिर बुलाना कोई तो सिखा दो
एक-दूसरे का हाथ पकड़े
रहना कोई सिखा दो
धूप में बलखाता है
झूमे जाता है
इस पत्ते को कोई अपने घर पहुँचा दो
इस दुनिया में कोई मुझे
रहना सिखा दो।
