STORYMIRROR

Gaurav Kumar

Others

3  

Gaurav Kumar

Others

सीख रहा हूं....

सीख रहा हूं....

1 min
240

अकेले रहना सीख रहा हूं

खुद को समझना, और सीख रहा हूं, 

साथ तो चलने वाली है खुद की परछाई,

 यह खुद को बताना सीख रहा हूं।


कहीं पर पढ़ा था मैंने

कि ज़िंदगी की जंग खुद लड़नी पड़ती है,

 अक्सर खुद को यह कहना सीख रहा हूं।


राह में कई लोग मिल तो जाते हैं

परंतु दीर्घकालीन टिक नहीं पाते हैं,

 खुद को यह बतलाना सीख रहा हूं।


कुछ ने घमंडी तो कुछ ने मतलबी कहा,

 उनकी बातों को भूलना सीख रहा हूं,

        ... हां, मैं अकेले रहना सीख रहा हूं।


Rate this content
Log in