STORYMIRROR

साथी

साथी

1 min
184


ढलता सूरज है हर शाम,

करके हवाले चाँद को उसके काम l


बिखरी चांदनी में शम्मे-मोहब्बत जलती हैं,

और धुआं जज़्बा-ए-इश्क़ की उठती है l


लाता सूरज नयी सुबह है हर रोज,

हर रात बना के चाँद को फ़िरोज़ l



Rate this content
Log in