STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

साल दो हजार बीस ( 67 )

साल दो हजार बीस ( 67 )

1 min
239

साल दो हजार बीस 

न जाने 

आया ये साल कैसा ?

आई जनवरी,

गई फरवरी,

जब आया मार्च,

लेकर....

कोरोना की महामारी,

लगाओ मुँह मास्क पर,

बार-बार धोए हाथ,

हो गया लॉक-डाउन,

फिर हुआ अचानक

धीरे-धीरे बड़ा

सोशल-डिस्टेंसिंग,

और......

आ गया अक्टूबर,

ज्यादा दूर नहीं है

अब दिसम्बर माह,

कर रहें है इंतजार

बस अब भी

वैक्सीन का इंतजार,

कैसा साल आया

दो हजार बीस !!


Rate this content
Log in