STORYMIRROR

Sanjay Maurya

Others

4  

Sanjay Maurya

Others

साजना....

साजना....

1 min
40.7K


छिपा चाँद जाने किधर साजना ,
बुझी चाँदनी इस क़दर साजना ।

हुई रात काली गवाँ रौशनी ,
लगी है इसे क्या नज़र साजना ।

दिखाई न दे कुछ सुनाई न दे ,
अँधेरी हुयी सब डगर साजना ।

ग़जब आसमाँ यूँ हुआ चाँद बिन ,
लगे ठूठ जैसा शज़र साजना ।

तिरा साथ चाहूँ चली आऊँ मैं ,
जहाँ तू कहे औ जिधर साजना ।


Rate this content
Log in