STORYMIRROR

Ankita Ramteke

Others

4  

Ankita Ramteke

Others

रिश्ते

रिश्ते

1 min
599

अजीब से रिश्ते हैं

अलग से समाज में

कोई अपना और बेगाना

अपने ही रिश्ते में

रिश्तों की राह में

निकलते है सब मगर

पर निभाने वाला ही

निभाता है अनेक तरह

अजीब सी बाते है

पर कोई समझता नहीं

अपनो को ही

ठोकर देता है हर कोई

मन से उतरते है लोग

अपनो की आँखों से

नये उमंग की तलाश में

अपनो को ही अलग करते है

जैसे पराये है वो

नये जमाने की लहर में

दिल से उतरते है इस तरह

रिश्तों पर अहमियत

नहीं रही पहली जैसी

तरक्कियों के राह में

माँ - बाप को भूल

जाते है लोग

अपने जीवन के

नये तराने में बह जाते

रिश्तों को संभालकर

रखा करो...

इन्हें आदर व सम्मान

दिया करो

नये अजूबों से मिला करो

पर माँ - बाप का

पहले आदर - सम्मान

हक से करा करो..

रिश्तों की चाहत

नहीं रही पहली जैसी

जो भाई - बहन के लिए

रोया करते थे दिन - रात

अब तो बस

नाम का सिर्फ रिश्ते है

कुछ पल के अपने

फिर बेगाने हैं

पहले जैसे कहा रहे

वो रिश्ते

जो मन ही मन से

तन - मन के भीतर

अपने अपनो से

जूड़ा करते थे

अब वो कहा मिलते है

रिश्ते को संभालकर

इसलिए रखा करो

वह दिल ही दिल

जूड़ा करते है

मन को पूरी तरह शांत

एक - दूसरे की

अहमियत सिखा जाते है

माँ - बाप के आंसू

दुनिया की नई रीत

सिखा जाते हैं..

अपने को अपनो की

तरह दिल में बसा के रखना

वही सबसे अनमोल हीरे है

वह हर नाते से बड़े सितारे है...



Rate this content
Log in