STORYMIRROR

Jyoti Mehra

Others

3  

Jyoti Mehra

Others

रिश्ते

रिश्ते

1 min
230

जब रहना हो साथ-साथ,

तो करना मत कड़वी बात,

अगर थामे रहना हो मेरा हाथ ,

तो करना बस #सीधी बात। 


रिश्तों मैं यदि प्यार हैं बनाये रखना, 

तो फासले ना आने देना,

एहसान मत जताना, 

दिखावा ना दिखाना,


रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए ,

विश्वास होना बहुत ज़रूरी हैं ,

भले तुमने कितने भी तोहफे दिए ,

इज़्ज़त देना भी तुम्हारी ज़िम्मेदारी है। 


जो निभा न पाओ, ऐसे वादे ना करना,

केवल सच्चाई से अपनी मन की बात कहना,

गिले शिकवे दिलों से मिट जायेंगे,

ऐसे हंसी ख़ुशी ज़िन्दगी के पल बिता देंगे।   

 

 


Rate this content
Log in