रिश्ते
रिश्ते
1 min
240
जब रहना हो साथ-साथ,
तो करना मत कड़वी बात,
अगर थामे रहना हो मेरा हाथ ,
तो करना बस #सीधी बात।
रिश्तों मैं यदि प्यार हैं बनाये रखना,
तो फासले ना आने देना,
एहसान मत जताना,
दिखावा ना दिखाना,
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए ,
विश्वास होना बहुत ज़रूरी हैं ,
भले तुमने कितने भी तोहफे दिए ,
इज़्ज़त देना भी तुम्हारी ज़िम्मेदारी है।
जो निभा न पाओ, ऐसे वादे ना करना,
केवल सच्चाई से अपनी मन की बात कहना,
गिले शिकवे दिलों से मिट जायेंगे,
ऐसे हंसी ख़ुशी ज़िन्दगी के पल बिता देंगे।