STORYMIRROR

चारुलता राठी

Others

3  

चारुलता राठी

Others

रिश्ता भाई बहन का

रिश्ता भाई बहन का

1 min
25

मेरे लबों पर थिरकती हँसी देख

छवि जिसकी मुस्काराती है

वो मेरी प्यारी बहना हैं....


आये संकट जो सन्मुख आते

धीरज दे हमे समझाते

वो मेरे प्यारे भैय्या हैं....


मेरे चेहरे की गमगिन छटा

जिसके अधरों पर रूलाई लाती हैं

वो मेरी प्यारी बहना हैं ....


रिश्ते नाते खूब निभाते

सबका सम्मान कर उन्हे खिलाते

आये गये का प्यार बढ़ाते

वो मेरे प्यारे भैय्या हैं...


जोड़ भाई-बहन का प्यारा नाता

हर पल-पल हमने साथ निभाया

हिम्मत आज भी साथ दिलाते

एक दूजे का साथ निभाते

हर संकट में राह दिखाते

वो हम दोनो भाई-बहन हैं....

समर्पित यह कविता की माला

समर्पित यह भावों की तला....


Rate this content
Log in