STORYMIRROR

Nitu Mathur

Others

4  

Nitu Mathur

Others

रेशे रुई के

रेशे रुई के

1 min
556

हल्की रुई के रेशे हैं, ये हवा से भी हल्के हैं

ना ठोर ना ठिकाना ना उड़ने के सलीके हैं, 


फूंक से उड़कर तैर रहे हैं बिखरे बिखरे से

बेफिकरे जाले से ये उड़ते अपनी मौज में हैं,


हो गया देख कर इन्हे मन मेरा कुछ हल्का

मेरी फिकर को भी ले उड़े ये यार बहके से हैं,


भार से ,भाव से ,मैं परछाई से भी हलकी हुई

परिंदों सी उड़ती अब नभ में कैद से हल्की हुई.           


Rate this content
Log in