प्यार सा चेहरा
प्यार सा चेहरा
सुनो ना हमे यूँ भुलाना नहीं
दिल का रिश्ता तोड़ कर जाना नहीं।
हमने जो तुम्हें ,बात कही कही थी
वो कोई बात नहीं दिल की जज्बात कही थी।
याद है हमें जब इस जहाँ ने हमे रुलाया था
तब तूने ही हमे अपनाया था।
जब भी कोई गम आती है ,
हमेशा तेरी याद सताती है ।
सुनो ना हमे यूँ भुलाना नहीं
दिल का रिश्ता तोड़ कर जाना नहीं ।
कभी याद करना वो बातें हमारी
वो किस्से कहानी ओ जज़्बात हमारी।
चमन में खुशी से चमकना तुम्हारा
रह -रह के रुक -रुक के लड़ना तुम्हारा।
किसी को भी ये सब बताना नहीं
सुनो ना हमे यूँ भुलाना नहीं।
