STORYMIRROR

Kanhaiya swaroop Saxena

Children Stories

4  

Kanhaiya swaroop Saxena

Children Stories

पिता ने कहा बड़े पुत्र से

पिता ने कहा बड़े पुत्र से

1 min
5

कभी कभी ये कहने का मन करता है 

की मेरे जाने के बाद किया होगा 

की मेरे दिल उभर जाता है 

मेरे जाने के बाद किया होगा 

मुझे कभी कभी डर सताता है 

बड़ा अभी छोटा है की 

मेरे जाने के बाद किया होगा

मुझे नहीं पता था की 

उसी बड़े बेटे को एक दिन 

कवि के नाम के साथ साथ 

उसे सहीवर् कैफे भी

चलाना पड़ जायेगा की 

मेरी दो छोटी संतान को

भी पता चल जायेगा 

मेरे जाने के बाद किया होगा 

बड़े बेटे ने कहा? 

पापा आपने इतना बड़ा कार्य सौंप है 

इसे मैं परम कर्तव्य से निभाऊँगा

मैं भूखा रह कर आप की दोनों संतान को खिलाऊँगा

आपने जितना प्यार दिया है मुझे 

उस से भी ज्यादा प्यार जीतूंगा

आपकी इन दो संतान को बो खुशी महसूस कराऊंगा

पापा आपने इतना बड़ा कार्य सौंपा है 

I love my papa



Rate this content
Log in