फर्ज है तेरा
फर्ज है तेरा
1 min
353
माँ-बाप के अहसानों को
तुम यूँ कैसे भुला सकोगे
पाला है जिसने खुद जाग कर के
उसको तुम कैसे रुला सकोगे?
है श्राध्द में पानी देना फर्ज़ तेरा
फर्ज़ से कैसे मुकर सकोगे
पानी से बुझती है प्यास उनकी
प्यासा उनको कैसे रखोगे ?
पूर्वजों की मर्यादाओं का
सम्मान तुम्हारे हाथ में है
उम्मीदें हैं उनको तुम्हारी
पूरी उनको तुम्हीं करोगे।
