नेता से ग़रीब जनता के सवाल
नेता से ग़रीब जनता के सवाल
1 min
167
मेरी ज़मीन और तेरा फलक क्यूँ
मेरी भूख और तेरा हलक क्यूँ
मेरी गली हर तेरी सड़क क्यूँ
तेरी है जन्नत मेरा नरक क्यूँ
तेरी मिठाई मेरा नमक क्यूँ
तेरा मुक़ाम मेरी तलब क्यूँ
तेरी हैं साँसें मेरी तड़प क्यूँ
तू सुकून में रोज़ मेरी झड़प क्यूँ
