STORYMIRROR

Ashiqeen Ansari

Others

2  

Ashiqeen Ansari

Others

नेता से ग़रीब जनता के सवाल

नेता से ग़रीब जनता के सवाल

1 min
166

मेरी ज़मीन और तेरा फलक क्यूँ

मेरी भूख और तेरा हलक क्यूँ

मेरी गली हर तेरी सड़क क्यूँ

तेरी है जन्नत मेरा नरक क्यूँ


तेरी मिठाई मेरा नमक क्यूँ

तेरा मुक़ाम मेरी तलब क्यूँ

तेरी हैं साँसें मेरी तड़प क्यूँ

तू सुकून में रोज़ मेरी झड़प क्यूँ



Rate this content
Log in