नारी तू ही एवम जगत कल्याणी।
नारी तू ही एवम जगत कल्याणी।
1 min
211
नारी तू ही नारायणी और
तू ही है जगत कल्याणी।
ना दो गुना ज्यादा और ना कम,
सबमें तू है बराबरी की हकदार।
कोई क्या तुझे अपनाए और ठुकराए
दो पल तेरा साथ मिले, हो मंगल सबका।
आन बान शान सब तुझ पे वारी,
तुझ से बड़ा ना कोई ईश्वरीय वरदान।
नारी तू ही नारायणी और
तू ही है जगत कल्याणी।
