गो करोना गो
गो करोना गो
1 min
11
साथ मिलके, यह मुसीबत को ललकारना है,
'घर एक मंदिर' का नारा गुनगुनाना है।
कुछपल सावधान होकर हमे बिताना है,
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' यह समझना है।
घर कर गए वायरस को अपने घरसे खदेड़ना है,
सो बात की एक बात,'कोरोना को अब भगाना है'।
साथ मिलकर नामुमकिन को मुमकिन करना है,
डाक्टरी तजुर्बों को बस थोड़ा काम पे लगाना है।
यह शैतान को सरेआम फांसी पे लटकाना है,
कुछ ऐसे न्याय करके, नए सुबह से हाथ मिलाना है।
