नागफनी जिनके आँगन में
नागफनी जिनके आँगन में
1 min
15.8K
नागफनी जिनके आँगन में, उनके घर तक जाए कौन?
घर जिनके जाले मकड़ी के, रेशम उनसे लाए कौन? हर उत्तर से प्रश्न प्रसूते, प्रश्न-प्रश्न डूबे हैं उत्तर
प्रश्न चिन्ह जीवन जो हो तो ऐसा चिन्ह मिटाए कौन? चिन्तन के घट कुंठा रस मय, गीत जलाने लगे रहल ही पथ पे बिखरे बेर के कांटे, खुद से बाहर जाए कौन? मन ही मेरे मन का साथी, शीतल रश्मि समर्पण करता
मेरे अंतस दीप उजागर, सूरज के गुन गाए कौन?
जिज्ञासा दब गई भूख में पोथी पूज न पाया बचपन
चीख रहे हैं आज आंकड़े बूढ़ी आँख पढ़ाए?
