STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

मत करो खिलवाड़ -( 25 )

मत करो खिलवाड़ -( 25 )

1 min
273

प्रकृति हर समय हमें 

यूँ ही सजग करती रहती है,

जब भी करते रहेंगे गलत हम 

ये हमें बताती रहती है !! 

हँसाती भी ये प्रकृति और 

रुलाती भी प्रकृति है! 


अब भी वक्त है ऐ मानव 

सुधार कर ले ये बताती है !! 

विज्ञान ने विनाश की तरफ 

मोड़ दिया ये बताती है ! 

मत कर खिलवाड़ प्रकृति से 

ये संकेत बताती है !!   

             


Rate this content
Log in