STORYMIRROR

मरणोपरांत जीवन

मरणोपरांत जीवन

1 min
14K


एक खाली जगह होगी
जिसे सिर्फ अपने देखकर
दुखी होंगे।

एक तस्वीर तुरंत 
महत्वपूर्ण हो जाएगी
कुछ दिनों में पहुँच जाएगी 
दीवार पर
फिर उसे देखकर भी
कोई स्पंदन नहीं होगा।

कोई सितारों की तरफ देखेगा
और खो जायेगा
रहस्य भरे प्रश्नों में।

कुछ हस्ताक्षर 
जगह ले लेंगे
कुछ कविताएं आती रहेंगी
मेरे एवज़ में

अगर इसी तरह से
आपाधापी और भागदौड़ की तरफ जाता रहेगा जीवन
तो मुमकिन है ऐसा भी न हो पाए
मेरा मरणोपरांत जीवन।


Rate this content
Log in