STORYMIRROR

Mahesh Kamdi

Others

3  

Mahesh Kamdi

Others

मर्दानगी

मर्दानगी

1 min
134


कुछ मर्द ऐसे होते हैं,

जिनकी बोलती थमती नहीं।

क्योंकि औरत ज्यादा बोलती नहीं।

वो सब कुछ करती है, 

बड़े सुबह से देर रात तक,

सारे काम करती है।

लेकिन मर्द के लिए वो थकती नहीं।

क्योंकि औरत ज्यादा बोलती नहीं।


मर्द की 100 ग़लतियाँ हो फिर भी, 

औरत की कोई सुनता नहीं।

और औरत की एक ग़लती भी हो 

तो उसे 100 बातें सुनाए बिना 

मर्द का पेट भरता नहीं।


औरत से छोटी-मोटी बात भी करें, 

तो वो बात भी रहे धमकी भरी।

अगर औरत कुछ उससे पूछ ले,

तो मर्द कहे, तू कौन मुझे पूछने वाली 

तू कौन मुझे पूछने वाली



Rate this content
Log in

More hindi poem from Mahesh Kamdi