STORYMIRROR

Mahavir Uttranchali

Others

2  

Mahavir Uttranchali

Others

मोदी-शाह जोड़ी पे दो कुण्डलिया

मोदी-शाह जोड़ी पे दो कुण्डलिया

1 min
134

मोदी चुन कर आ गए, मित्रो दूजी बार

सन चौदह के बाद फिर, बनी वही सरकार


बनी वही सरकार, कार्य करती यह न्यारे

अपना है कश्मीर, राम मंदिर भी प्यारे


महावीर कविराय, विदेशी बैठे गोदी

सी.ए.ए. का ख़ौफ़, आ गए चुनकर मोदी


जोड़ी मोदी-शाह की, सबसे है दमदार

सबके मन को छू रहा, दोनो का व्यवहार


दोनों का व्यवहार, उत्तम नेतृत्व क्षमता

जनहित में हर काम, लुटाएं सबपे ममता


महावीर कविराय, किसी से गई न तोड़ी

यारों के हैं यार, शाह-मोदी की जोड़ी।


Rate this content
Log in