STORYMIRROR

SAURABH PATEL

Others

4  

SAURABH PATEL

Others

मलाल ए मुहब्बत

मलाल ए मुहब्बत

1 min
251

एक अजीब उदासी से गुजर रहा हूं मैं

उसके वादों पे जीकर मर रहा हूं मैं


नहीं पता मुझे आपस का ताल्लुक़ मगर

आपके खातिर कुछ तो बनकर रहा हूं मैं


उसको समझदार समझकर लगता हैं

न ज़ाने क्यूं कोई तो भूल कर रहा हूं मैं


मुझे अपनी बाहों से दूर कर दो अब

इतनी करीबी देखकर डर रहा हूं मैं


अभी मत करना इन हवाओं से दोस्ती 

बनके ओढ़नी तेरे माथे पे ठहर रहा हूं मैं।


Rate this content
Log in