लगा हूं
लगा हूं
1 min
222
जब से तेरी आंखों को पढ़ने लगा हूं
मैं ख़ुद को अनपढ़ समझने लगा हूं
तुम मुझे अब इतनी भी बुरी नहीं लगती
जब से मैं इश्क़ को इश्क़ समझने लगा हूं
शामे जिस कदर गुज़रती है तेरी यादों में
लगता है कि मैं वक्त की तेज़ी को हराने लगा हूं
वो मुझे एक नाकाम लड़का समझती है
जब से मैं इश्क़ में किए गए वादों पे काम करने लगा हूं
महफ़िल में तेरा ज़िक्र कुछ यूं पसंद है मुझे
कि अपने शेर पर खुद ही मुकर्रर कहने लगा हूं
ज़माने ने मुझे बाहर कर दिया अपने दायरे से
जब से मैं अपनी सोच को तवज्जो देने लगा हूं
मेरा घर मुझे पूछता है तुम"सौरभ"ही हो
जब से मैं उसकी तस्वीर में रहने लगा हूं।
