मित्र-जन
मित्र-जन
1 min
191
हम बुरे हैं किंतु बुरे समय में काम आयेंगे,
चक्रवातों में घिरने पर जब सब साथ छोड़ जायेंगे,
तब बन कवच हम आपके आगे खड़े हो जायेंगे,
जब दे दिया वचन तो मित्रता कर्ण सा निभाएंगे ।
मेरे सभी प्रिय मित्र-गणों को आगामी नववर्ष की ढेरों शुभकामनाऐं
