मेरे पापा
मेरे पापा
मैं तेरी ज़िद्दी, शरारती बेटी,
तुम्हारे बिन कोई हस्ती ना मेरी!
मेरी हर इच्छाएं पूरी कर
लेते हो पापा,
आखिर कैसे कर लेते हो
मेरी पूरी इच्छाएं पापा!
दिल की हर बात जान लेते है पापा
कैसे मन को टटोल लेते है पापा
वो मेरा favourite वाला पास्ता हो
या मेरी favourite वाली मिठाई,
तुम मम्मी तो नहीं मेरी पर फिर भी
सारी favourite चीज़े मेरी
कैसे पता कर लेते हो पापा!
मैं शायद पैसा कमाना सीख गयी हूँ,
पर ये सब तुम्हारे बिना ना हो पाता!
नहीं आता हो कोई काम मुझे
घर का भले ही,
पर माँ की डांट से हमेशा
तुम बचा लेते हो पापा !
ऐसा साया बनकर खड़े रहते हो जैसे,
तूफान मैं खड़ा हो मांजी,
जो कश्ती को पार लगाता हो
अपनी नाव!
ऐसे हो साया बनकर मेरे साथ,
तेरा है सिर में जो मेरे साया
जैसे तपते को मिल रही छाया
मेरे हाथ मे कहा है कुछ भी
गर होता तो जान ले तू भी
तुझे न देती जिंदगी लेकिन
बना देती फ़नकार मैं तुझ को भी
