मेरा देश
मेरा देश
1 min
230
15अगस्त 26 जनवरी को तिरंगा लेकर गाता राष्ट्र गान
अगले ही दिन वो तिरंगा झंडा पहुँच जाता कूड़ेदान
पहले देश का बढ़ाता शान ,पल भर में करता अपमान
क्या यहीं हैं मेरा देश मेरी जान
प्रकृति को नष्ट करता
पानी को व्यर्थ बहाता
पेड़ पौधे भी काटता
फिर देश भक्त हूँ कह इतराता
क्या यहीं हैं देश से नाता
थाली में झूठन छोड़ता
सड़क में कचरा फेंकता
बिजली बेवजह जलाता
फिर देश के लिए प्यार जताता
क्या यहीं हैं हमारी भारत माता
जिसमें होगी स्वयं को बदलने की शक्ति
तब वास्तविकता में होगी सच्ची देशभक्ति
