सुबह
सुबह
1 min
167
रात को नींद से जागने के बाद सुबह तो रोज हो जाती हैं।
पर
किसी बेटी की इज्जत आबरू की सुरक्षा वाली सुबह कब होगी
किसी भूख से तड़पते इंसान की लंबी रात की सुबह कब होगी
आतंक और नक्सलियों से देश की स्वतंत्र
सुबह कब होगी
सपनों की उड़ान भरी रात की हकीकत वाली
सुबह कब होगी
सूर्य तो उदय हो गया पर जीवन में सबेरा लाने वाली
सुबह कब होगी
