STORYMIRROR

"मेरा भारत महान"

"मेरा भारत महान"

1 min
41.1K


मेरा भारत महान
मुआवज़े के लिए मरते किसान
दलाली के ताबूतों में शहीद जवान
रोडों में गढ्ढे
जुआरियों के अड्डे
बिना पानी की नहर
धुंआ उगलते शहर
डाक्टर विहीन अस्पताल
आर टी ओ में बैठे दलाल
बिना परिक्षा दिए ही पास हो जाने का कमाल
90 प्रतिशत बेईमान 
फिर भी मेरा भारत महान
बसों की मारामारी
नौजवानों की बेरोज़गारी
फलों के रेट में तरकारी
जनता की लाचारी
भ्रष्टाचार की बीमारी
बढ़ा रहे हैं देश की शान
फिर भी मेरा भारत महान
बिना तारों के पोल
खुले हुए मेनहोल
बर्थडे के नाम पर चन्दा 
कमीशन का धंधा
आरक्षण के लिए बवाल
सुरक्षा का सवाल
आत्महत्या करते किसान
फिर भी मेरा भारत महान
आतंकियों के हमले
नेताओं के जुमले
खुले में सड़ता अनाज
बुराइयों में जकड़ा समाज
साम्प्रदायिकता की आग
गद्दियों पे बैठे काले नाग
गांधी के टूटते सपने
और हमें ही लूटते हमारे अपने
सबका भला करे भगवान्
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान


Rate this content
Log in