STORYMIRROR

Shayar Rudra Vishal Singh

Others

3  

Shayar Rudra Vishal Singh

Others

मैंने

मैंने

1 min
267

तुमने जो दिया मुझे वो रख लिया मैंने।

तुमने जो कहा मुझे वो सुन लिया मैंने।

तुम तो देती रही धोखा हर एक मोड़ पर मुझे। 

मगर उसको भी तुम्हारा प्यार ही समझा मैंने। 


और वो जो वादे किए थे हम दोनों ने मिलकर

तुमने तो न निभाये मगर अपना हर वादा निभाया मैंने। 

मैं जानता था कि तुम्हारे दिल में अब कोई और रहता है

लेकिन अपने दिल में तुम्हारे सिवा कोई और को नहीं बसाया मैंने।


चलो छोड़ो जाने दो जो हुआ सो हुआ तुम खुश रहो। 

तुम्हारे बदलते ही खुश होना ही छोड़ दिया मैंने। 

और जो तोहफ़े दिये थे तुम्हें प्यार में उनका ख्याल रखना। 

तुम्हारे दिये हुए तोहफ़ों को तो आज भी संभाल कर रखा है मैंने


और जब भी तुम्हें परेशानी हो कोई भी तो बताना जरूर। 

तुम्हारी मदद में करूंगा क्योंकि तुम्हें अपना दोस्त माना मैंने। 

और जब आये याद तुम्हें इस विशाल कि तो चली आना। 

आज तुम्हारे लिए अपने दिल के दरवाज़े बंद नहीं किये मैंने।


Rate this content
Log in