STORYMIRROR

Shayar Rudra Vishal Singh

Others

3  

Shayar Rudra Vishal Singh

Others

एक वो है

एक वो है

1 min
196

एक वो है जो सबकी बात मानतीं है

एक मैं हूँ जो सिर्फ उसका कहा मानता हूँ 

एक वो है जो सबको जानती हैं

एक मैं हूँ जो सिर्फ उसको जानता हूँ

एक वो है जो सबको प्यार करती हैं

एक मैं हूँ जो सिर्फ उसको प्यार करता हूँ 

एक वो है जो हर एक पर मर जाती हैं

एक मैं हूँ जो सिर्फ उस पर मरता हूँ 

शायद नहीं है खबर उसे इस बात की

कि औरों से ज्यादा मैं उससे प्यार करता हूँ। 


Rate this content
Log in